Graphic Designing Course in Raipur CG | ग्राफ़िक डिज़ाइन के लिए उपयोगी सॉफ्टवेर

Graphic Design – दोस्तों Graphic Design आज के समय में एक ऐसा फिल्ड बन चूका हैं जिसकी डिमांड लगभग सभी फील्डो में हैं चाहे वह International business हो, Marketing हो, Accounting & Finance हो या फिर Investments and securities इन सभी फील्ड्स के आलवा अन्य कई तरह के बिजनेस हैं जहा Graphic Designer के लिए अलग से विकेंसी निकाली जाती हैं।

graphic designing course in raipur cg


GRAPHIC DESIGNING COURSE IN RAIPUR CG

Graphic Designing क्या होता हैं और इसकी जरूरत क्यों पड़ी -

Graphic का सीधा सीधा मतलब ऐसी कंटेंट से हैं जो इमेज, फॉण्ट और कलर्स से मिल कर बना हो, साथ ही साथ वो कंटेंट किसी पर्टीकूलर चीज के बारे में जानकारी देता हो. उसे ग्राफ़िक्स कहा जा सकता हैं.

आज का युग डिजिटल युग हैं, और Graphic Designing भी इसका एक अहम् हिस्सा हैं , यहां ज्याद से ज्याद चीजे अब ऑनलाइन दिखने और ऑनलाइन बिकने लगी हैं, चाहे बात करें कीसी भी तरह की वस्तु या किसी भी तरह की सर्विस की तो उसके मार्केटिंग से ले कर उसकी ब्रांडिंग तक हर जगहों पर Graphic का इस्तेमाल धडल्ले से किया जाता हैं।

अगर आप रायपुर में रहते हैं और Graphic Designing का कोर्स ढूंढ रहे हैं तो आप STUDY POINT & CAREER COMPUTER CLASS RAIPUR से Graphic Designing का कोर्स काफी कम फीस में कर सकते हैं, ग्राफ़िक्स डीजाइनिंग

Graphic Designing के लिए उपयोगी सॉफ्टवेर -

  • कोरेलड्रा ग्राफ़िक्स (CorelDRAW Graphics)
  • एडोब फोटोशॉप (Adobe Photoshop)
  • एडोब इलस्ट्रेटर (Adobe Illustrator)
  • एडोब इनडिजाईन (Adobe InDesign)

Graphic Designing सीखते समय आपको कई तरह के प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट और असाइनमेंट की तैयारी भी कराई जाती है. जिसमे कई तरह के डिजाईन बनवाया जाता हैं जैसे-

  • Business Card Design
  • Logo Design
  • Menu Card Design
  • Pamphlet Design
  • Brochure Design
  • Social Media
  • Copy Cover Design
  • Banner & Poster Design
  • Top Useful Tools
  • Bill Book Design
  • Texture Design
  • Project Save (Derive, Folder, File, Type)
  • Save To Corel File cdr File
  • Save To IMG, JPG, PDF
  • Stand
  • ID Card Design
  • Wedding Cards
  • T-Shirts
  • Election Poster
  • Coupon Design
  • Calendar Design
  • Note Book Cover
  • Coffee cup Mock-up
  • Texture Design
  • Mock-up
  • Photo Collage Design
  • Wildlife Photography
  • Colour Gradient

Graphic Designing से जुड़े प्रमुख कोर्स-

वैसे देखा जाय तो Graphic Designing में करियर बनाने के लिए कई तरह के कोर्स होते है, लेकिन अगर आप कम समय में Graphic Designing सिख कर एक अच्छी जॉब चाहते हैं तो आप Graphic Designing में कोई सा भी सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं, Graphic Designing के फिल्ड में सबसे ज्यादा महत्त्व क्रियेटिविटी और एक्स्पेरियंस को दिया जाता हैं।

बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA)

यह चार साल का कोर्स है। इसके लिए आपको 12वीं पास होना जरूरी है।

बीएससी मल्टीमीडिया

यह तीन साल का कोर्स है। इसे आप 12वीं के बाद ही कर सकते हैं।

पीजी डिप्लोमा इन ग्राफिक ऐनिमेशन

एक साल का कोर्स है। यह ग्रैजुएशन के बाद किया जाता है।

मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स (MFA)

MFA 2 साल का मास्टर कोर्स होता है।

Graphic Designing कोर्स के बाद जॉब्स –

जैसा की हम सब जानते हैं की Graphic Designing की डिमांड हर क्षेत्र में हैं, तो आप हर फिल्ड में जॉब्स ले सकते हैं. लेकिन आपको कुछ फिल्ड और जॉब्स प्रोफाइल के बारे में बताते हैं-

01. E-Commerce सेक्टर में Photo Editor-

E-Comers के फिल्ड में ग्राफिक्स की जरूरत पढ़ती रहती हैं, जैसे प्रोडक्ट की फोटोग्राफी के बाद उसे एडिट करना, वेबसाइट पर उन्हें सेल के लिए दर्शाना।

02. न्यूज़ एजेंसी में Photo Editor-

न्यूज़ एजेंसी में कई तरह के न्यूज़ डेली छपते रहते हैं जिनमे से कई सरे न्यूज़ विज्ञापन के होते हैं जिन्हें विशेष रूप से डीजाइन किया जाता हैं।

03. सोशल मीडिया Photo Editor-

आज के समय में लगभग सभी बिजनेस का कोई न कोई शोशल मीडिया हैंडल तो होता ही हैं, जिसके लिए ज्यादा जरूरत डिजिटल कंटेंट की पढ़ती हैं तो ऐसे में आप या तो फ्रीलांसिग इस काम को कर सकते हैं, या फिर किसी एजेंसी में जॉब्स करके।

04. कंपनी में ग्राफिक्स डिजाइनर के रूप में-

हर फिल्ड की कंपनी में अपने प्रचार या अपने प्रोडक्ट के विजुवल्स को बनाने के लिए या तो किसी एजेंसी को हायर करती हैं या फिर किसी डिजाइनर को हायर करती हैं।

05. खुद का व्यवसाय सुरु करना-

बहुत से लोग Graphic Designing को केवल इस लिए सीखते हैं, ताकि वह अपना खुद का व्यवसाय सुरु कर सके. आज के समय में मार्किट में लोगो को कई चीजो की जरूरत पढ़ती हैं जैसे कई तरह के कार्ड बनाना, अपने व्यवसाय के लिए बैनर, पोस्टर, बिजनेस कार्ड इत्यादि।

Graphic Designing कोर्स के लिए योग्यता-

वैसे देखा जाय तो Graphic Designing के लिए किसी खास उम्र सीमा की जरूरत तो नहीं होती पर एक योग्यता के आधार पर इस कोर्स को करना फायदेमंद होगा ताकि एक अच्छे पोस्ट के लिए अपने पास एक अच्छा रिज्यूम का होना जरूरी हैं।

आप 12 वी कक्षा या फिर अपने कालेज के बाद इसे ज्वाइन कर सकते हैं।

Graphic Designing कोर्स के बाद सैलरी-

सैलरी की बात करें तो Graphic Designer की सैलरी जगहो के हिसाब से रहती हैं और स्टार्टिंग में कम से कम सैलरी 15000/- से ले कर 30000/- तक रहती हैं। बाद में जैसे जैसे आपका अनुभव अपने कार्य क्षेत्र में बढ़ते जाता हैं।

0 Comments :

Post a Comment

Thank You...

Cancel Reply