DCA Course in Raipur | कैसे करे, विषय, फ़ीस,फ़ायदे | SPAC Institute Raipur

DCA क्या है?, कैसे करे, विषय, फ़ीस, फ़ायदे | DCA Course in Raipur

DCA Course: - क्या आप जानते है की DCA Kya Hai, DCA Course Kya Hai, DCA क्या होता है, DCA के लिए क्या Eligibility होती है, DCA करने के फायदे, DCA का Working Area क्या है, DCA कोर्स के बाद अनुमानित सैलरी. अगर आप DCA से जुड़े हुए इन्ही सवालों का जवाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है. चलिए जानते हैं DCA से जुड़ी सभी जानकारी। (PGDCA Course in Raipur)

DCA क्या हैं?

DCA एक डिंप्लोमा कोर्स है, जिसमे कंप्यूटर की शुरुआती चीजे जैसे कंप्यूटर के पार्ट्स, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर इनपुट डिवाइस, कंप्यूटर की आउटपुट डिवाइस और MS Word, MS Excel आदि चीजों को पढ़ाया और उपयोग करना सिखाया जाता है, साथ ही इसमें Accounting Fundamental, HTML के साथ साथ इन्टरनेट का भी काफी नालेज इसमें दिया जाता हैं.

DCA COURSE In Raipur (C.G.)

TAGS:

  • DCA Course in Raipur,
  • DCA Course,
  • DCA Course Fees,
  • DCA kya hota hai,
  • DCA karne ke fayde,
  • DCA Course Fees in Raipur.

DCA का Full Form "Diploma in Computer Application" है।

>>12वी कक्षा पास करने के बाद कोई भी स्टूडेंट DCA कर सकता है।

>>DCA कोर्स की अवधि एक साल होती हैं जिसमें एक साल तक निमियत क्लास लगती हैं उसके बाद एग्जाम होते है एग्जाम में पास होने वाले विद्यार्थियों को DCA का डिप्लोमा सर्दिटिफिकेट दिया जाता हैं।

>>DCA के डिप्लोमा की वजह से ही हम कंपनियों में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

>>यदि आप DCA Diploma प्राप्त कर लेते हैं तो आप किसी भी कंपनी में कंप्यूटर से संबंधित काम के लिए नौकरी प्राप्त कर सकते है।


DCA में Admission कैसे ले?

  • आपके शहर या गाँव में DCA का एक न एक Centre जरूर ही खुला होगा।
  • आप DCA Center पर जाइए और वहाँ के Sir या Mam से बात कीजिए कि आपको DCA का कोर्स करना है।
  • उन से पूछिए की आपके सेन्टर को कहाँ से मान्यता प्राप्त है? इसकी फीस क्या हैं? आदि। आप चाहे तो इस नंबर में कॉल करके भी पूरी जानकारी ले सकते हैं – 6261001418,9009270664


DCA कोर्स कौन कर सकता है?

यह कोर्स वो करता है जिसको कंप्यूटर में बहुत रूचि होती है आपको बता दे की कोई पास 12th पास विद्यार्थी DCA कर सकता हैं | चाहे उसने कोई भी विषय में 12th पास किया हो कॉलेज में फॉर्म भरने के बाद मेरिट लिस्ट जारी किया जाता हैं इसके अलावा अगर आप किसी इंस्टीट्यूट से करते हैं तो डायरेक्ट एडमिशन हो जाता हैं  | एडमिशन लेने से पहले इंस्टिट्यूट कहा से मान्यता प्राप्त हैं इसकी जानकारी जरुर ले.


DCA कितने साल का कोर्स है?

DCA कोर्स 6 महीने-6 महीने के दो सेमेस्टर यानि DCA कोर्स 1 साल के होते है। और आप इस कोर्स को 12th के बाद कर सकते है।

वैसे DCA की फीस 5,000 से 20,000 तक हो सकती हैं. यह आपको सिर्फ DCA सेंटर वाले ही बता सकते हैं तो वहाँ जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कीजिए फिर जाकर एडमिशन लीजिए।

हमारे इंस्टिट्यूट STUDY POINT & CAREER RAIPUR में DCA की फीस 16000/- है।

DCA का सिलेबस

DCA Course में आपको सामान्य कंप्यूटर के सभी Topic को पढ़ाया जाता हैं कुछ टॉपिक नीचे दिए गए हैं जो आप देख सकते हैं।

  • Computer Basic
  • Typing
  • MS Paint
  • Database
  • Ms World
  • MS Power Point
  • MS Excel
  • File, Folder, Cut, Copy, Paste, Share, Pendrive, Mobile-to-Computer
  • Tally Basic
  • Notepad
  • Wordpad
  • Inernet
  • Typing (Hindi & English)
  • HTML
  • Visual Basic.Net

DCA करने के बाद जॉब कैसे प्राप्त करे


जब विद्यार्थी DCA करके डिप्लोमा पाप्त कर लेते हैं जो उनको जॉब के लिए बहुत सी लाइन खुल जाती हैं जिनमे से मुख्य नौकरी की जानकारी हमने शेयर की है।


1. Data Entry Operator


DCA में Word Processing सिखाई जाती है जिसकी वजह से DCA पास करने के बाद आप किसी भी कंपनी में Data Entry की नौकरी प्राप्त कर सकते है।

Data Entry की नौकरी प्राप्त करने के लिए आपकी Computer Typing Speed अच्छी होनी चाहिए

यदि आपको Data Entry का काम खोजने में दिक्कत हो रही है तो आप Article Writing सीख सकते है जिसमे आपको एक से दो महीने किसी भी टॉपिक्स पर आर्टिकल लिखना सीखना है।

उसके बाद आप Bloggers के लिए Article लिखकर घर बैठे पैसे कमा सकते है।


2. Graphic Designing


आप Computer से Graphic Design कर सकते हैं जिसमे निम्न काम कार्य आते है Website या Company के लिए Logo Design करना, Digital Visiting Cards बनाना, Social Sites पर शेयर करने के लिए Photos बनाना आदि।

यदि आप Graphic Deisgn का काम सीख लेते है तो आप आसानी से Graphic Design से संबंधित कंपनी में काम प्राप्त कर सकते है।

आपके Area में Graphic Design की कंपनी नहीं है तो आप Online भी Company से बात करके Remotly काम कर सकते हैं।


3. Web Development


आज के समय में सभी लोग Digital कामो को बड़ा रहे है ऐसे में आप WordPress के द्वारा Website बनाना सीख कर Website बनाने का काम शुरू कर सकते है।

Website बनाने के काम में अच्छा पैसा है और यदि आप Website बनाने में माहिर हो जाते तो किसी भी Website Development कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन भी दे सकते है।


4. Software Engineering


आप DCA कोर्स करके किसी Company में Job करके Software Engineering भी बन सकते हैं।

इसके लिए आपको कंप्यूटर का पूरा नॉलेज आना चाहिए क्योंकि बिना कंप्यूटर सीखे आप किसी भी कम्पनी में जॉब नहीं कर सकते है क्योंकि आजकल सभी कम्पनीयों में कंप्यूटर का ही महत्व हैं उसके बिना कोई अच्छा काम नहीं होता हैं।


तो एक इंजीनियर बनाने के लिए आपको पहले इंजीनियरिंग वर्क करने वाली कंपनी में छोटे पद जैसे Data Entry आदि के लिए आवेदन करके हासिल करनी होगी।

उसके बाद वहां काम करते करते आप Engineering वाले कार्य करना सीख जायेगे और फिर किसी भी नई कंपनी में इंजीनियर वाली पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है।


5. Networking


नेटवर्किंग के द्वारा दो या दो से अधिक डिवाइसों को आपस में कनेक्ट किया जाता हैं जिससे वे अपनी जानकारी और संसाधनों को शेयर कर सकते हैं नेटवर्क से जुड़ने के लिए हम राउटर जैसे नेटवर्किंग उपकरणों का उपयोग करते हैं।


इसमें हार्डवेयर नेटवर्किंग भी अच्छा फील्ड होता हैं नेटवर्क का इस्तेमाल हम रोजाना करते हैं सबसे पहले नेटवर्क की शुरुआत 1960 से 1970 के बीच हुई थी।


उस नेटवर्क का नाम ARPANET था जिसे आज के समय मे हम एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी नेटवर्क के नाम से जाना जाता हैं। आप डीएससी कोर्स करके Network के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


6. C++ Developer


C++ कंप्यूटर की प्रोग्रामिंग होती हैं इसमें आप C++ डेवलपर बन सकते हैं आप अपनी जॉब डिजाइन करते हैं, Coding लिखते हैं, कोड की टेस्टिंग करते हैं, Debug करते हैं, साफ्टवेयर एप्लिकेशन इंस्टॉल करते हैं यह भी आपके जॉब के लिए अच्छा ऑप्शन हैं।


7. Cyber Cafe


आप DCA Course करने के बाद अपना खुद का Cafe खोल सकते हैं और ऑनलाइन फ्रॉम भर कर पैसे कमा सकते हैं।

साल में गवर्नमेंट जॉब्स के ना जाने कितने फ्रॉम निकलते रहते हैं उम्मीदवार फ्रॉम भरते ही रहते हैं तो आप उनके फ्रॉम भरकर या उनके डॉक्युमेंट की फोटोकॉपी कर सकते हैं।


इस तरह आप DCA के द्वारा अपना Cyber Cafe का व्यापार शुरू कर सकते है।

यदि आपको फिर भी कोई काम नहीं मिलता है तो आप Freelancing शुरू करके घर बैठे पैसे कमा सकते है।


DCA करने के लाभ


  • DCA Course करने के बाद आपको डारेक्ट BCA के 2nd सेमिस्टर में प्रवेश मिल जाएगा।
  • यह का Diploma शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं से मान्यता प्राप्त है।
  • DCA का Diploma करने से आपको Computer का अच्छा नॉलेज प्राप्त हो जाता हैं जिससे आपको आसानी से कहीं भी जॉब मिल जाती हैं।
  • यह का Diploma करने से कंप्यूटर फील्ड में जॉब के अवसर खुल जाते हैं।

BCA करना चाहिए या DCA


अगर आप‌ शॉर्ट पीरियड कोर्स करना चाहते हैं तो आपको DCA करना चाहिए DCA एक ऐसा कोर्स है जो हमें एक छोटे समय में कंप्यूटर की पूरी जानकारी दे देता है जबकि BCA 3 साल का कोर्स होता है इसमें हमें पूरे कंप्यूटर के हार्डवेयर सॉफ्टवेयर वह कंप्यूटर एप्लीकेशन सब के बारे संक्षेप में बताया जाता है।


DCA कोर्स करने के बाद करियर


यदि बात करे डीसीए कोर्स रोजगार के अवसर की तो वैसे आप एक बार DCA कोर्स पूरा कर लेते है तो आपको किसी भी कंप्युटर से जुड़े फील्ड मे नौकरी बड़े सी आसानी से मिल सकती है।

आज किसी भी शहर मे काफी दफ्तर और बड़े-बड़े मॉल है जिनमे कंप्युटर के जानकर को उस फील्ड मे नौकरी के लिए रखा जाता है।


Computer Classes Fees Structure

100% Practical and 100% Regular Classes
COURSE NAMEFEES
Computer Basic6000/-
Advance Computer Basic8000/-
MS Office6000/-
Tally6000/-
Basic+Tally (GST)11000/-
DCA16000/-
PGDCA20000/-

Skill Development Courses Fees Structure

100% Practical and 100% Regular Classes
COURSE NAMEFEES
Blogging/Website16000/-
YouTube10000/-
Digital Marketing16000/-
Video Editing8000/-
Graphic Designing16000/-
Content Writing6000/-

Job Courses Fees Structure

COURSE NAME FEES DURATION
COMPUTER OPERATOR 8500/- 6 MONTHS (Details)
COMPUTER TEACHER 14000/- 1 YEAR (Details)
TELECALLER 4500/- 2 MONTHS (Details)
TALLY OPERATOR 8500/- 6 MONTHS (Details)
GRAPHICS DESIGNER 14000/- 4 MONTHS (Details)
DATA ENTRY OPERATOR 9500/- 6 MONTHS (Details)
VIDEO EDITOR 7000/- 4 MONTHS (Details)
SOCIAL MEDIA HANDLER 7000/- 4 MONTHS (Details)
CONTENT WRITER 7000/- 4 MONTHS (Details)
MARKETING MANAGER 12000/- 6 MONTHS (Details)
CONTENT CREATOR 7000/- 4 MONTHS (Details)
COMPUTER INSTITUTE 15000/- 4 MONTHS (Details)
CHOICE CENTER 7000/- MONTHS (Details)
SEO MANAGER 8500/- 4 MONTHS (Details)
RECEPTIONIST 6000/- 4 MONTHS (Details)
YOUTUBER 10000/- 6 MONTHS (Details)

SPAC Institute Raipur

Whatsapp or Call 📞6261001418, 📞9009270664

पता- राजकुमार कॉलेज पानी टंकी के पास मुकुट नगर स्टडी पॉइंट एंड करियर (SPAC) रायपुर (छ. ग.) 492001 (डायरेक्शन ↱)

Address- Near Rajkumar college Water Tank Mukut Nagar Study Point & Career (spac) Raipur CG (DIRECTION ↱)

study_point_and_career_computer_class

0 Comments :

Post a Comment

Thank You...

Cancel Reply