Tally Prime Training Institute | Tally Classes in Raipur
Best Tally Calss in Raipur [Job Guaranteed] Tally Training Center | Tally classes in Raipur
अगर आप भी तलाश रहें हैं Tally Classes in Raipur रायपुर में टैली के काफी सारे इंस्टीट्यूट और क्लास है, लेकिन सभी जगहों पर अच्छे से प्रक्टिकली आपको नहीं सिखाया जाता है। हमारे क्लास में आपको Tally Prime और GST को प्रैक्टिकल के साथ सिखाया जाता है।
Tally एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है. जिसका इस्तेमाल आमतौर पर व्यापार में कंपनी के वित्तीय भुगतानों की गणना हेतु किया जाता है. अगर आप भी कुछ ही महीनो में कंप्यूटर सिख कर कोई अच्छा सा जॉब चाहते हैं तो टैली का कोर्स आपके लिए एक बेहतर कोर्स साबित हो सकता हैं, Tally का उपयोग किसी कंपनी में माल के स्टॉक को व्यवस्थापित करने (Managed), माल पर किये गए व्यय तथा उत्पाद से जुड़ी जानकारी टैली के अंतर्गत संरक्षित की जा सकती है। Tally आज लगभग सभी व्यवसाय में उपयोग में लाया जाता हैं. क्योंकि बिजनेश से जुड़े कई सारे काम TALLY में आसानी से किये जा सकते है.
- tally course fees in raipur
- tally classes near me
- tally gst course in raipur
- best tally classes in raipur cg
- tally classes near me with fees
Tally Full Form in Hindi
टैली का फुल फॉर्म इन हिंदी – “ट्रांसक्शन्स एलाउड इन ए लीनियर लाइन यार्ड्स होता है”। Tally (Transactions Allowed in a Linear Line Yards)
Tally के Version (संस्करण)
- Tally 4.5
- Tally 5.4
- Tally 6.3
- Tally 7.2
- Tally 8.1
- Tally 9
- Tally ERP 9
- Tally Prime (Latest version-2.1)
Tally Course Full Syllabus
टैली एक एकाउंटिंग कंप्यूटर कोर्स है, जिसमें आप बेसिक लेवल से लेकर एडवांस लेवल तक सीख सकते हैं। आइये जानते हैं टैली कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है-
- Introduction of Tally ERP9 & Prime
- Introduction of Accounting
- Company Creation
- Ledger Creation
- Voucher Entry
- Journal Entry
- Stock Entry
- Sales
- Purchase
- Banking
- Godown Entry
- Cost Center
- Profit & Loss
- Balance Sheet
- Discount
- GST
- Printing
- Backup & Restore
- Import & Export
- Anydesk
- Shortcuts
- Features
- Tips & Tricks
Tally course fees in raipur
यदि आप टैली कोर्स करना चाहते है और आपको नहीं पता की टैली कोर्स की फीस कितनी होती हैं? तो मैं आपको बता दु इस कोर्स की फीस अन्य कोर्स के फीस से होती है वही यदि आप यह कोर्स करते है तो 6000 से 8000 रुपये के बीच में इसकी फीस होती है।
वही अगर आप डिप्लोमा करते है तो इसकी इससे ज्यादा भी हो सकती है यह निर्भर करता है आप यह कोर्स कहा से करते है और वह कोर्स कितने महीने मे होती है।
Tally Course करने के फायदे - Best Tally Course in Raipur
- यदि आप यह कोर्स करते है तो अकाउन्टिंग के फील्ड मे आपको जॉब मिलने की संभावना बड़ जाती है।
- वही यदि आप यह कोर्स करने है तो आपको इसके साथ certificate भी मिलता है जिसे आप किसी भी कंपनी में दिखा सकते है और यह आपके एक्स्ट्रा स्किल मे भी जुड़ जाती है।
- यह कोर्स करने के बाद आप खुद के व्यापार का हिसाब-किताब कर सकते है वही आपको इसके लिए किसी अलग से अकॉउन्टेन्ट को रखने की जरूरत नहीं पड़ती है।
- टैली मे रखा डेटा सुरक्षित रहता आप कभी भी किसी भी समय किसी भी प्रकार के हिसाब देख सकते है।
Tally Course करने के बाद वेतन
Tally क्या है? यह हमने जाना पर हमे यह कोर्स करने से पहले यह भी पता होना चहिए की यदि हम टैली कोर्स करते है तो उसके बाद हमें जो नौकरी प्राप्त होती है उसकी वेतन क्या होती है यानी टैली करने के बाद सैलरी क्या होगी।
तो Tally से जुड़े नौकरी में आपको 7000 से लेकर 15000 तक होती है वही यह भी निर्भर करता है की आप यह नौकरी आप किस कंपनी मे कर रहे और कौन सा शहर हैं, साथ ही यह बात भी निर्भर करती हैं की टैली में काम करने का आपका अनुभव कितना हैं.
Tally classes near me with fees
Tally सीखने के लिए आप अपने आस-पास किसी अच्छे कम्प्यूटर शिक्षण संस्थान में जा सकते हैं तथा मासिक शुल्क के आधार पर टैली के नये संस्करण की कार्य प्रणाली की पूरी जानकारी ले सकते हैं।
Tally classes in Raipur
इन संस्थानों का फायदा यह रहता है आपको प्रैक्टिकल करने के लिए कम्प्यूटर तथा सॉफ्टवेयर मिल जाता है. आपको सीखने के लिए टैली सॉफ़्टवेयर खरीदना नही पड़ता.
STUDY POINT & CAREER (SPAC) RAIPUR
MOB – 6261001418, 9009270664
कॉमर्स स्टुडेंट्स के लिए तो टली सीखना बहुत ही जरूरी है क्योंकि इनका आधार यानी Accounting Entries सीखने में दिक्कत नहीं आती है. क्योंकि, इन्हे तो यह पहले ही क्लास में सीख चुके होते हैं.
अन्य स्ट्रीम के स्टुडेंट्स को टेली सीखने में थोड़ी दिक्कत आती है. उन्हें यह समस्या अकाउंट विषय नहीं पढ़ने के कारण आती है. लेकिन, टैली टीचर ऐसे स्टुडेंट्स के लिए स्पेशल एंट्री क्लास लगाते है.
Tally Class Near Me - SPAC Institute Raipur
Whatsapp or Call 📞6261001418, 📞9009270664
पता- राजकुमार कॉलेज पानी टंकी के पास मुकुट नगर स्टडी पॉइंट एंड करियर (SPAC) रायपुर (छ. ग.) 492001 (डायरेक्शन ↱)
Address- Near Rajkumar college Water Tank Mukut Nagar Study Point & Career (spac) Raipur CG (DIRECTION ↱)
COURSE NAME | FEES | DURATION |
---|---|---|
BASIC COMPUTER | 6000 | 4 MONTH |
MS OFFICE | 6000 | 4 MONTH |
DCA | 16000 | 1 YEAR |
PGDCA | 20000 | 1 YEAR |
TALLY | 6000 | 4 MONTH |
GRAPHICS | 16000 | 4 MONTH |
BASIC+TALLY | 11000 | 6 MONTH |
YOUTUBE | 16000 | 4 MONTH |
DIGITAL MARKETING | 16000 | 4 MONTH |
VIDEO EDITING | 12000 | 3 MONTH |
ADVANCE INTERNET | 6000 | 3 MONTH |
GRAPHICS+VIDEO | 22000 | 6 MONTH |
MASTER CLASS | 32000 | 1 YEAR |
Whatsapp or Call 📞6261001418, 📞9009270664
Main Branch- Near Rajkumar College, Water Tank, Mukut Nagar, Raipur CG(DIRECTION ↱)
2nd Branch - in Front of DB Girls College, Kaibadi Chowk, Raipur CG (DIRECTION ↱)
Post a Comment
Thank You...