Graphic Design Course in Raipur CG – क्या हैं? कैसे करें, योग्यता, फीस, फायदे?
Graphic Designing Course in Raipur Chhattisgarh– क्या हैं? कैसे करें, योग्यता, फीस, फायदे?
क्या आप भी जानना चाहते हैं की, Graphic Designing Kya Hai, Graphic Designing Course Kya Hai, Graphic Designing क्या होता है, Graphic Designing के लिए क्या Eligibility होती है, Graphic Designing करने के फायदे, Graphic Designing का Working Area क्या है, Graphic Designing कोर्स के बाद अनुमानित सैलरी. अगर आप Graphic Designing से जुड़े हुए इन्हीं सवालों का जवाब खोज रहे है तो आज का यह आर्टिकल खास आपके लिए हैं. आज के इस आर्टिकल में हम Graphic Designing से जुड़ी सभी जानकारी व उपरोक्त सवालों के जवाब जानेंगे- What is Graphic Designing
Graphic Designing kya hai?
GRAPHIC DESIGNING का सीधा मतलब किसी भी तस्वीर में बदलाव या उस फोटो को आकर्षक तरीके से बनाना होता हैं. GRAPHIC DESIGNING का उपयोग आज कई जगह अलग-अलग तरीकों से किया जा रहा हैं. इसमें मुख्य तौर पर ग्राफिक्स व डिजाइनिंग शामिल हैं, PHOTO का उपयोग आज लोगों तक अपनी बात को पहुंचाने के लिए भी किया जा रहा हैं चाहे वह मार्केटिंग के लिए हो, शिक्षा के क्षेत्र में हो, या बिजनेश वर्ल्ड में सभी जगह आज PHOTO का उपयोग हैं और समय के साथ-साथ GRAPHIC DESIGNING की डिमांड बढ़ती ही जा रही हैं.
Graphic Designing कोर्स के लिए योग्यता-
वैसे तो Graphic Designing कोर्स को करने के लिए किसी ख़ास योग्यता का होना आवश्यक नहीं होता, क्योंकि Graphic Designing स्किल पर आधारित कार्य होता हैं. लेकिन Graphic Designing कोर्स को करने के लिए आपके अन्दर कुछ बेसिक स्किल होना ही चाहिए जैसे की – मोबाइल और कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान, इमेजनरी माइंड सेट, इंग्लिश और ग्रामर में पकड़, बारीकियों को पकड़ने के कला और साथ ही साथ टूल्स को समझने की अच्छी क्षमता भी होनी चाहिए.
लेकिन कई institute और ट्रेनिंग सेंटर में 12वी पास या स्नातक तक की योग्यता मांगी जाती हैं यह भिन्न हो सकती हैं.
Graphic Designing कोर्स की फीस-
Graphic Designing कोर्स की फीस सभी जगहों पर लगभग अलग-अलग होती हैं और यह कोर्स की समय अवधि और कोर्स के लेवल पर निर्भर करता हैं. भारत में Graphic Designing कोर्स की फीस लगभग 5,000/- से ले कर 30,000 या उससे अधिक भी हो सकती हैं. लेकिन यदि आप हमारे इंस्टिट्यूट STUDY POINT & CAREER से Graphic Designing कोर्स करते हैं तो आप यह कोर्स न्यूनतम फीस (Fees) मात्र 8000/- रूपये में 4 महीने में कर सकते हैं.Graphic Designing Full Syllabus-
- Introduction of CorelDraw
- CorelDraw Safe Area
- Size Setup
- Page Setup
- File Formet
- Introduction of Tool Bar
- Introduction of Colour palette
- Business Card Design
- Logo Design
- Menu Card Design
- Pamphlet Design
- Brochure Design
- Copy Cover Design
- Banner & Poster Design
- Calendar Design
- All Shape and Tools
- Bill Book Design
- Texture Design
- Project Save (Derive, Folder, File, Type)
- Save To Corel File
- Save To IMG, JPG, PDF
Graphic Designing कोर्स के फायदे-
- Graphic Designing कोर्स के बाद आप एक Photo Editor के रूप में जाने जाते हैं.
- Graphic Designing सिख कर आप कई मार्केटिंग कंपनियों में काम कर सकते हैं.
- Graphic Designing की आवश्यकता विज्ञापन कंपनियों को भी होती हैं, वहा भी आप काम कर सकते हैं.
- Graphic Designing कोर्स के बाद आप एक फ्रीलांसर के तौर भी काम कर सकते हैं.
- आप डिजाइनिंग और ग्राफिक्स कंपनी में भी जॉब कर सकते हैं.
- ऑनलाइन Graphic Designing के प्रोजेक्ट आप ऑनलाइन ही ले सकते हैं.
- Graphic Designing एक डिमांडिंग क्षेत्र माना जाता हैं.
- न्यूज एजेंसी में एडिटर के पद पर आप काम कर सकते हैं.
Graphic Designing कोर्स के बाद रोजगार क्षेत्र-
- E-Comers सेक्टर में Photo Editor
- न्यूज़ एजेंसी में Photo Editor
- सोशल मीडिया Photo Editor
- ग्राफिक्स स्टूडियो
- ऑनलाइन मार्किट में प्रोजेक्ट वर्क
- फ्री लांसिंग Photo Editor
- खुद का व्यवसाय सुरु करना
- IT कंपनी में ग्राफिक्स डिजाइनर के रूप में
Graphic Designing कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल-
- Photo Editor
- E-Comers
- Photo Editor Executive
- Social Media Photo Editor
- Freelance Photo Editor
- Graphic Designinger / Photo Shop Editor
- Graphics Editor
- News Photo Editor
- Graphic Designinger
SPAC Institute Raipur
Whatsapp or Call 📞6261001418, 📞9009270664
पता- राजकुमार कॉलेज पानी टंकी के पास मुकुट नगर स्टडी पॉइंट एंड करियर (SPAC) रायपुर (छ. ग.) 492001 (डायरेक्शन ↱)
Address- Near Rajkumar college Water Tank Mukut Nagar Study Point & Career (spac) Raipur CG (DIRECTION ↱)
और स्किल डेवलपमेंट कोर्स :-
>>MASTER कोर्स
>>DIGITAL MARKETING कोर्स
>>VIDEO EDITING कोर्स
>>TYPING कोर्स
>>ADVANCE INTERNET कोर्स
>>CONTENT WRITING कोर्स
>>YouTube का कोर्स
>>Blogging/Website का कोर्स
Post a Comment
Thank You...