Content Writing Course in Raipur-क्या हैं,कैसे करें, योग्यता, फीस और फायदे?

CONTENT WRITING- क्या हैं? कैसे करें, योग्यता, फीस और फायदे?

यदि आपका भी सवाल हैं की , Content Writing Kya Hai, Content Writing Course Kya Hai, Content Writing क्या होता है, Content Writing के लिए क्या Eligibility होती है, Content Writing करने के फायदे, Content Writing का Working Area क्या है, Content Writing कोर्स के बाद अनुमानित सैलरी. अगर आप Content Writing से जुड़े हुए इन्ही सवालों का जवाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको Content Writing से जुडी सभी जानकारी व उपरोक्त सवालों के जवाब जानेंगे

Content Writing Course in Raipur

CONTENT WRITING- क्या हैं? कैसे करें, योग्यता, फीस और फायदे?


Content Writing Kya Hai?

 

किसी चीज के बारे में सामने वाले को अपने जरिये लिख कर आसन भाषा में समझाना, जिन शब्दों के पीछे कोई उद्देश्य हो. वह Content Writing कहलाता हैं. कंटेंट राइटिंग का सीधा सा अर्थ है "एक ऐसा लेख जिसमें किसी विषय की जानकारी दी गई हो"। इसमें स्टोरीज, रिव्युज और लेख भी लिखे जा सकते है। कंटेंट राइटिंग का मतलब सिर्फ लेख लिखना ही नहीं होता बल्कि आपके द्वारा लिखा गया लेख कितना उपयोगी व महत्वपूर्ण है और उसमें बतायी गई जानकारी सही है या नहीं यह सबसे ज़रुरी होता है Content writer Keywords का इस्तेमाल करके अपने कंटेंट्स को बेहतर बनाता है। 

Content Writing कोर्स के लिए योग्यता

 

Content Writing कोर्स के लिए वैसे तो कोई शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नहीं हैं पर Content Writing कोर्स के लिए स्टूडेंट को कुछ चीजो में योग्य होना अति आवश्यक हैं. जैसे की आपको कंप्यूटर पर टाइपिंग आनी चाहिए अगर आप कंप्यूटर पर टाइपिंग कर लेते हैं तो आप भी Content Writing कोर्स कर सकते हैं। कंटेंट राइटर बनने के लिए आपकी ग्रामर अच्छी होनी चाहिए क्योंकि अगर आप कंटेंट राइटिंग करते हैं और उसमें कोई भी ग्रामर मिस्टेक या स्पेलिंग मिस्टेक कर देते हैं तो इससे आपके कंटेंट पर गलत प्रभाव पड़ता हैं. 

Content Writing कोर्स की फीस

Content Writing कोर्स की फीस की बात करें तो यह सभी institute में अलग अलग होती हैं. कई जगहों पर Content Writing कोर्स की फीस समय के अनुशार भी रहती हैं पर यदि आप STUDY POINT & CAREER से Content Writing कोर्स करते हैं तो यह न्यूनतम से न्यूनतम फीस में हो जाती हैं. जहा इस कोर्स की फीस मात्र 6,000/- हैं. 

Content Writing Full Syllabus

 

  • कंटेंट का महत्व (Important of Content) 
  • कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र (Fields of Content Writing) 
  • Content Writing vs Creative Writing 
  • Content Writing and Creative Writing के उदाहरण 
  • कंटेंट राइटिंग के लिए महत्वपूर्ण (Important For Content Writing) 
  • कंटेंट राइटिंग के फिल्ड में कुछ महत्वपूर्ण शब्द (Important Words) 
  • Main Types of Content Writing 
  • Fundamentals of Content Writing 
  • Blog Post 
  • Web Content Writing 
  • SEO Content Writing 
  • Copyrighting Social Media Content and Importance
  •  EBook Writing 
  • Product Description Writing 
  • Press Release 
  • Faqs (Frequently Asked Questions) 
  • Types of Emails 
  • Role of Email in Marketing 
  • Common Mistakes by Content Writer 
  • How to Improve Content Writing 
  • Skill Career in Content Writing 
  • Freelance Writing 
  • What Is Plagiarism 

Content Writing कोर्स के फायदे

Content Writing कोर्स के फायदों की बात करें तो, इस कोर्स को करने के कई फायदे हैं जैसे – 
  • Content Writer के तौर पर जॉब अलग अलग क्षेत्र में Content Writer की आवश्कताओ की पूर्ति.
  • एक फ्रीलान्सर के तौर पर Content Writing कर पैसे कमाना.
  • खुद का व्यवसाय सुरु कर पैसे कमाना.
  • भविष्य में ज्यादा आवश्यकता वाली फिल्ड में होना.
  • Content Writing का अच्छा ज्ञान होना व टीचिंग. 
  • अपनी खुद की वेबसाईट बना कर ब्लागिंग कर पैसे कमाना.
  • कई कंपनियों में Content Writer के पद पर जॉब करना.

Content Writing कोर्स के बाद रोजगार के क्षेत्र

  • Blogging. 
  • Digital Marketing sector 
  • News Industry’s 
  • Ghostwriting. Articles. 
  • Interviews. 
  • Brand stories. 
  • Press releases. 
  • Internal communications. 
  • Copywriting. 
  • Info graphics. 
  • Product description. 
  • Technical writing. 
  • White papers. 
  • EBooks. 
  • Social media writing. 
  • PR outreach. 
  • Email writer Scriptwriter 
  • Long-form content, Content Writing 

कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल

  • Blogger 
  • Article Writer 
  • Scriptwriter 
  • Press releases writer 
  • Email writer 
  • Book Writer 
  • Press Writer 
  • Story & Script Writing

CONTENT WRITING- क्या हैं? कैसे करें, योग्यता, फीस और फायदे?

SPAC Institute Raipur

Whatsapp or Call 📞6261001418, 📞9009270664

पता- राजकुमार कॉलेज पानी टंकी के पास मुकुट नगर स्टडी पॉइंट एंड करियर (SPAC) रायपुर (छ. ग.) 492001 (डायरेक्शन ↱)

Address- Near Rajkumar college Water Tank Mukut Nagar Study Point & Career (spac) Raipur CG (DIRECTION ↱)

और स्किल डेवलपमेंट कोर्स :-
>>MASTER कोर्स
>>DIGITAL MARKETING कोर्स
>>PHOTO EDITING कोर्स
>>VIDEO EDITING कोर्स
>>TYPING कोर्स
>>ADVANCE INTERNET कोर्स
>>YouTube का कोर्स
>>Blogging/Website का कोर्स

0 Comments :

Post a Comment

Thank You...

Cancel Reply