डिजिटल मार्केटिंग कोर्स रायपुर में || Digital Marketing Course in Raipur

DIGITAL MARKETING- आज के समय में किसी भी बिजनेस को आगे ले जाने के लिए Digital Marketing एक अडवांस तरीका हैं, जहां अलग-अलग बिजनेस के हिसाब से अपने आडियंस को टारगेट किया जाता हैं। 

DIGITAL MARKETING COURSE IN RAIPUR

अलग अलग बिजनेस के कई तरह के प्रोडक्ट और अलग अलग सर्विसेस को सही आडियंस तक पहुचाने का काम अब Digital Marketing के जरिये ही किया जाता हैं और इसी के चलते Digital Marketing आज के समय में हाई डिमांडिंग प्रोफेशन बनता जा रहा हैं।

Digital Marketing Course in Raipur

अगर आप भी रायपुर में ढूंढ DIGITAL MARKETING COURSE तो STUDY POINT & CAREER में आप काफी कम फीस में बेहतर प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट के साथ डिजिटल मार्केटिंग का पूरा कोर्स कर सकते है। 

Digital Marketing क्यों है जरूरी-

देखिये..आज के समय में शायद ही कोई कंपनी होगी जो अपने सेल्स न बढ़ाना चाहती हो, और इसी को ध्यान में रखते हुए छोटी बड़ी सभी कंपनिया अपने बिजनेस और अपने प्रोडक्ट का DIGITAL MARKETING करवाती हैं, और इसके लिए लोगो को हायर किया जाता हैं। 

Digital Marketing सिलेबस- 

DIGITAL MARKETING में उन सभी टूल्स & सॉफ्टवेर को सिखाया जाता हैं जिसके जरिए किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन ले जाया जाता हैं। इसमें Syllabus -

  • Marketing Techniques 
  • Top Marketing Strategy
  • Social media marketing
  • Instagram - ad
  • Facebook – ad
  • Twitter
  • YouTube – (SEO)
  • Google Ads
  • Google My Business
  • SEO optimization
  • Analytics
  • Business Listing
  • Photo Ad Creation
  • Video Ad Creation
  • Marketing Tools 
  • AI Tools For Digital Marketing

Digital Marketing Course के बाद जॉब्स-

वैसे तो DIGITAL MARKETING की जरूरत आज लगभग हर फिल्ड में हैं पर कुछ ऐसे फिल्ड जहा जॉब्स के मौके ज्यादा होते हैं- 

01. Digital Marketing Company & Agency

मार्किट में कई Digital Marketing एजेंसी अनेको बिजनेस का Digital Marketing का काम लेती है, ऐसे में एजेंसिया इंटर्न और फ्रेशर्स को हायर करती हैं और उन्हें जॉब्स भी देती हैं। 

02. Social Media Handler

आज के समय में Social Media काफी पावरफुल प्लेटफार्म बन चूका हैं, हर बिजनेस यह चाहता है की सभी उनके बिजनेस के बारे में जाने और इसी के चलते बिजनेस अपने सोशल मिडिया हैंडल्स को एक्टिव रखने के लिए लोगो को हायर करता है या तो उन्हें यह कम फ्रीलांस के तौर पर देते हैं 

03. Digital Marketing Manager

अब तो छोटे शहरों में भी बड़ी कंपनियां खुलने लगी है। जिनको डिजिटल मार्केटिंग करवाने के लिए एक मेनेजर की जरुरत होती है और वही होता है, Digital Marketing Manager.

04. Content Writer

बहुत सी ऐसी कंपनी है जिनको अपने वेबसाइट के लिए रोज कंटेंट की आवश्यकता होती है। जिसके लिए वे अपने ऑफिस में कंटेंट राइटर को जॉब पर रखते है।

05. It Company 

बहुत सी It Company अलग-अलग कंपनियों के कई प्रोजेक्ट पर कार्य करती है जिसमे उनका प्रमुख कार्य होता हैं किसी भी कंपनी की मार्केटिंग और ब्रांडिंग जिसके लिए वे अलग अलग पोस्ट के लिए विकेंसी निकालते हैं और डिजिटल मार्केटिंग सीखे हुए स्टूडेंट्स को प्राथमिकता दी जाती हैं 

06. Freelancing Work

Freelancing  का सीधा-सीधा मतलब होता हैं किसी भी काम को या प्रोजेक्ट को ले कर उसे अपने जगह और अपने चूने हुए समय के अनुशार करना, आज के समय में लोग स्किल सिखने के बाद जॉब्स न कर के खुद का व्यवसाय करना पसंद करते हैं और अकेले करने पर उसे फ्रीलांसिंग कहा जाता हैं

People also ask

डिजिटल मार्केटिंग में क्या काम किया जाता है?

डिजिटल मार्केटिंग में किसी भी बिज़नस का डिजिटल तरीके से मार्केटिंग किया जाता है। जैसे कि वेबसाइट डिजाइन और डेवलपमेंट, सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स के साथ अच्छी जानकारी, ईमेल मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO), पेड डिजिटल मार्केटिंग, डिजिटल एनालिटिक्स, कंटेंट मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइन और वीडियो प्रोडक्शन।

डिजिटल मार्केटिंग की सैलरी कितनी होती है?

अगर आप किसी बिज़नेस का डिजिटल मार्केटिंग कर रहे है, तो वह कंपनी आपको महीने का 10000 से 50000 भी सैलरी दे सकती है, जो की सालाना 1.2 से 6 लाख होता है।

डिजिटल मार्केटिंग में जॉब कैसे करें?

सबसे पहले आपको कोर्स कम्पलीट करना होगा। उसके बाद किसी छोटे ऑफिस से अपने जॉब की शुरुआत कर सकते है। या बड़े ऑफिस में इंटर्नशिप कर सकते है। जैसे-जैसे आपको इसका एक्सपीरियंस होने लगेगा तो आपकी सैलरी भी बढ़ने लगेगी।

मैं 12वीं के बाद डिजिटल मार्केटिंग कैसे बन सकता हूं?

हाँ, आप 12th पास करने के बाद इस कोर्स को कर सकते है। फिर आप कही पर भी जॉब कर सकते हो।

डिजिटल मार्केटिंग का भविष्य क्या है?

भारत में डिजिटल मार्केटिंग का भविष्य उज्ज्वल है और यह भारत को विश्व मानकों में स्थान बनाने में मदद करेगा।

डिजिटल मार्केटिंग सीखने में कितना समय लगता है?

Digital Marketing सिखने में आपको 3-6 महीने का समय लग सकता है।

0 Comments :

Post a Comment

Thank You...

Cancel Reply