Computer Hardware Classes in Raipur - Best Hardware Classes in Raipur

Computer Hardware Classes in Raipur - Best Hardware Classes in Raipur 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स के बारे में जानने वाले हैं जैसे की- कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स कितने समय का होता हैं?, कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स की फीस कितनी होती है?, कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स करने के क्या फायदे हैं उसे भी जानेंगे साथ ही साथ कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स करने के बाद स्कोप और सैलरी की भी जानकारी आपको देंगे। 


COMPUTER HARDWARE COURSE - SPAC RAIPUR


कंप्यूटर हार्डवेयर क्या हैं?  

दोस्तों कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स के बारे में जानने से पहले यह जानते हैं की कंप्यूटर हार्डवेयर होता क्या हैं? कंप्यूटर हार्डवेयर  कंप्यूटर का वह भाग होता हैं जिसे हम छु कर महसूस कर सकते हैं. कंप्यूटर हार्डवेयर के अंतर्गत किसी भी कंप्यूटर के सारे पार्ट्स आते हैं जैसे कि प्रिंटर स्केनर, सीपीयू, माउस, कीबोर्ड  आदि। इन सभी पार्ट्स में अगर कभी किसी प्रकार की कोई खराबी आ जाती है तो इसे केवल वही व्यक्ति ठीक कर सकता है जिसने कंप्यूटर हार्डवेयर का कोर्स किया हो। 

कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स के लिए योग्यता-   

कंप्यूटर हार्डवेयर का कोर्स वैसे तो किसी खास योग्यता के पाबंद में नहीं आता लेकीन बाकी कोर्स और क्षेत्र के जैसे भी इस कोर्स में कुछ योग्यताएं निर्धारित हैं जैसे की – 

  1. छात्र को किसी भी बोर्ड से, किसी भी विषय में 10+2 पास किया हो। 
  2. छात्र को हिंदी व अंग्रेजी भाषा का ज्ञान हो। 
  3. छात्र को टेक्नोलाजी व कंप्यूटर  में थोडा बहुत इंटरेस्ट हो। 
  4. छात्र को थोडा कंप्यूटर बेसिक का ज्ञान हो। 

कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स के फायदे-   

  • सभी कोर्स को करने के अपने अलग फायदे होते हैं ठीक वैसे ही कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स को करने के कई सरे फायदे हैं जिनमे से कुछ निम्न हैं- 
  • कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स को करने के बाद आपके पास एक डिमांडिंग स्किल होती हैं।
  • इस कोर्स के बाद आप कंप्यूटर हार्डवेयर में मास्टर बन जाते हैं व आपको कई साडी जानकारी भी होती हैं।
  • कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स करने के बाद आपके पास एक सर्टिफिकेट होता हैं, जो आपकी योग्यता को दर्शाता हैं।
  • कंप्यूटर हार्डवेयर सिखने के बाद आप कई भी कंप्यूटर हार्डवेयर इंजिनियर के तौर पर काम कर सकते हैं।
  • इस कोर्स के बाद यदि आप कोई बिजनेस करना चाहते है तो आप कंप्यूटर हार्डवेयर & पार्ट्स सेलिंग का काम भी कर सकते हैं।
  • और सेलिंग के साथ-साथ आप कंप्यूटर सर्विस जैसे बिजनेस को कर सकते हैं।
  • कंप्यूटर हार्डवेयर सिखने और पढने के बाद आप कई टेक्नीकल जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • इस कोर्स के बाद आप अपने खुद के कई कंप्यूटर सम्बन्धी समस्यायों को ठीक कर सकते हैं। 

कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स की फीस इन रायपुर 

दोस्तों कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स की फीस की बात करें तो इसकी फीस लगभग 25000/- से लेकर 1 लाख तक होती हैं. पर यदि आप कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स हमारे Institute STUDY POINT & CAREER (SPAC RAIPUR) से करते हैं तो आप यह कोर्स Fees मात्र 8000/- रूपये में कर सकते हैं, और इस कोर्स का समय 6 महीने का होगा जिसमे आपको कंप्यूटर हार्डवेयर की सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी जिसे आप सिलेबस में भी देख सकते हैं। 

SYLABUS OF HARDWARE CLASS (SPAC RAIPUR)  

  • Introduction of Computer
  • Definition, History, Parts Introduction.
  • Computer Assembling 
  • Software Installation 
  • BIOS
  • Control Panel
  • Device Manager
  • Disk Management 
  • All Parts Theory & Practical
  • Formatting 
  • Operating System Installation
  • Windows 7,8,10
  • Driver Installation
  • Printer Installation 
  • Data Backup & Recovery
  • Designing Software installation 
  • Password Recovery 
  • Software Downloading 
  • Software Cracking 
  • Password Cracking 
  • Bootable Pen Drive 
  • Pen Drive Protection 
  • Troubleshooting 
  • Problem Finding 
  • Password Recovery 
  • Software Downloading 
  • Software Cracking 
  • Password Cracking 
  • Bootable Pen Drive 
  • Pen Drive Protection 
  • Troubleshooting 
  • Problem Finding 
  • Internet Sharing 
  • Networking 
  • Wi-Fi Configuration 
  • Wi-Fi Password Setting 
  • Printer & Files Sharing 
  • Final Training 
  • Tests & Exams
  • Field Work

For More Information Call Now - 6261001418, 9009270664


STUDY POINT & CAREER (SPAC) RAIPUR में सभी प्रकार के कंप्यूटर कोर्स जैसे- DCA, PGDCA, COMPUTER BASIC, TALLY आदि और साथ ही स्किल डेवलोपमेंट कोर्स जैसे- BLOGGING, YOUTUBE, PHOTO & VIDEO EDITING आदि कोर्स एडवांस तरीके से प्रैक्टिकल के साथ करवाया जाता हैं।

SPAC Institute Raipur

Whatsapp or Call 📞6261001418, 📞9009270664

पता- राजकुमार कॉलेज पानी टंकी के पास मुकुट नगर स्टडी पॉइंट एंड करियर (SPAC) रायपुर (छ. ग.) 492001 (डायरेक्शन ↱)

Address- Near Rajkumar college Water Tank Mukut Nagar Study Point & Career (spac) Raipur CG (DIRECTION ↱)


Best Course in Raipur - Full Information Here

0 Comments :

Post a Comment

Thank You...

Cancel Reply